बिहार: दरभंगा में बनने वाले एयरपोर्ट का काम रुका, नहीं मिले रनवे बनाने वाले विशेषज्ञ
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'सब उड़ें, सब जुड़ें' को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नई दिल्ली: बिहार में एक नए एयरपोर्ट चालू होने का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हो सकती है. खबर है कि बिहार के दरभंगा जिले में बनने वाले एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन को रोक दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि रनवे निर्माण क्षेत्र में विशेषज्ञता की कमी है. न्यूज एजेंसी एनआई के साथ हुई बातचीत में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'सब उड़ें, सब जुड़ें' को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकारी ने कहा कि बिहार में दरभंगा एयरपोर्ट को चालू नहीं किया जा सका क्योंकि मंत्रालय इस काम से जुड़े पेशेवरों को नहीं ढूंढ़ सका, जो रनवे को तैयार कर सकें. उन्होंने आगे कहा, ''यह एक महत्वाकांक्षी और लोकप्रिय योजना थी. बिहार में लंबे समय से लोगों की तरफ से इसकी मांग की जा रही थी. हम चाहते थे कि इस प्रोजेक्ट को इस साल के अंदर पूरा कर लिया जाए, लेकिन अब ये मुमकिन नहीं दिखता है.''
दरभंगा एयरपोर्ट इंडियन एयरफोर्स के अंतर्गत आता है और केंद्र की रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) का हिस्सा है. सरकार को अभी भी उम्मीद है और वह चाहती है कि इसे साल 2019 में होने वाले चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाए.
मंत्रालय ने 10 जुलाई को ये सूचना दी थी कि उन्हें उम्मीद है कि वे इस एयरपोर्ट को जनवरी 2019 तक चालू कर देंगे. इसके बाद नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था, ''बिहार के एयरपोर्ट की समीक्षा की. हम अधिक एयरपोर्ट शुरू कर कनेक्टिविटी में बड़े पैमाने पर सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज्य सरकार से अपील की है कि बिहार के लिए राज्य उड्डयन नीति बनाएं.''
अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा था, ''पटना के दूसरे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिहटा, दरभंगा और गया का आकलन किया. शहर के ढ़ांचे और जरूरतों का जायजा लिया. उम्मीद है दरभंगा का एयरपोर्ट जनवरी 2019 तक शुरू हो जाएगा.''