पटना: दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रहा है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सोशल मीडिया पर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बहुत अफवाहें फैलाई जा रही हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग इस तरह के पोस्ट डाल रहे हैं जिससे समाज में नफरत और झूठी खबरें फैल रही हैं.


दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई


उन्होंने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है. उन्होंने अपील की कि जो भी लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं वह अफवाहें ना फैलाएं. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है.


बाहर से आए लोग स्क्रीनिंग जरूर करवाएं


गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि राज्य में किसी भी धर्म या जाति के लोग चाहे वो देश के किसी अन्य राज्यों से या विदेशों से यहां आए हैं उन्हें छुपने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यहां आकर कोई अपराध नहीं किया है. उन्होंने बिहार आने वाले लोगों से अपील की कि एक बार स्क्रीनिंग जरूर करवा लें. उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आएं हैं उन्हें प्रशासन को सूचना देनी चाहिए और अपनी स्क्रीनिंग करवानी चाहिए. साथ ही उन्हें खुद को क्वॉरंटाइन में रखना चाहिए.


मोटरसाइकिल पर दो लोग एक साथ ना निकलें


उन्होंने जनता से अपील की कि मोटरसाइकिल पर दो लोग ना निकलें. साथ ही बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें. जहां भी जाएं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि हम ऐसे वाहनों की चेकिंग करवा रहे हैं जिसमें दो लोग सवार हो कर जा रहे हैं और ऐसे सात हजार से अधिक वाहनों को जब्त भी किया गया है. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों से भी अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी भी वर्दी में ही बाहर निकलें.


ये भी पढ़ें-

केंद्र सरकार ने कहा- तब्लीगी जमात के कारण देश में 22 हजार लोग क्वॉरंटीन, 30 परसेंट कोरोना केस के लिए मरकज़ जिम्मेदार


पीएम मोदी ने ABP न्यूज़ की तारीफ की, कोरोना के खिलाफ कवरेज को सराहा, कहा- बहुत खूब