पटना: कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे ने लोगों से कहा है कि वह लॉकडाउन का कर्फ्यू की तरह पालन करें. बिहार के डीजीपी ने एक वीडियो रिलीज कर बिहार के लोगों से हाथ जोड़कर कोरोना वायरस से लड़ने की अपील की.
गुप्तेश्वर पाण्डे ने कहा, '' तफरी के लिए बाहर ना निकलें. हिम्मत, धैर्य, अनुशासन का परिचय दें. यह लॉकडाउन आपको, बिहार को, मुल्क को और मानवता को बचाने के लिए है. इस समय स्थिति बहुत गंभीर है. लॉकडाउन को कम्प्लीट कर्फ्यू की तरह लें''
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ''कसम खाइए की आपातकालीन स्थिति को छोड़कर बाहर नहीं निकलेंगे. इस वीडियो को शहर ही नहीं गांव तक इसे फैलाएं. बाहर से आए लोगों की सूचना दें. हाथ जोड़कर अपील कर रहा हूं कि मटरगस्ती के लिए बाहर नहीं निकलें 31 मार्च तक परिवार के साथ ही रहें.''
कोरोना का कहर
बता दें कि भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 499 हो गई है. कल 103 मरीज सामने आए. अब तक वायरस से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 89 लोग संक्रमित हैं. यहां दो लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र के बाद केरल में 60 लोग संक्रमित हैं, जबकि यहां एक भी मौत नहीं हुई है. इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिए 30 राज्य लॉकडाउन कर दिए गए हैं. पंजाब, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली में भी कर्फ्यू जैसी सख्ती है.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: कैटरीना कैफ ने फैंस को दी बर्तन धोने की ट्रेनिंग, अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
जानिए- कैसे पता करें आप आम फ्लू के शिकार हैं या फिर कोरोना वायरस के?