नेपाल से कोरोना संक्रमित मरीजों के घुसपैठ पर बोले बिहार के DGP- बॉर्डर सील है, कोई नहीं आ सकता
नेपाल से कोरोना संक्रमित मरीजों के घुसपैठ को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि सीमा को पहले ही सील कर दिया गया है.
पटनाः देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई राज्य इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस बीच बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. नेपाल से कोरोना संक्रमित मरीजों के घुसपैठ को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि सीमा को पहले ही सील कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, "बॉर्डर इलाका हमारा पूरी तरह सील है. इसमें दो तरह की बॉर्डर हैं, एक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर है नेपाल से सटे जिले हैं, जो नेपाल से भी मिलती हैं. उसे हम लोगों ने बहुत पहले सील कर दिया है. कोई विदेशी यहां आ ही नहीं सकता."
उन्होंने कहा, "वहां एसएसबी के जवान हैं. बिहार पुलिस की जवान हैं और हम लोगों ने पूरी तरह से उसे सील करके रखा है. पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. एक जिले से दूसरे जिले में जाना मुश्किल है. कंपलीटली लॉक डाउन है, कोई कहीं जा ही नहीं सकता है."
डीजीपी ने बताया, "एसएसबी ने एक पत्र लिखा है यह लिखा है कि 40-50 की संख्या में कुछ लोग नेपाल से प्रवेश करेंगे उसमें करोना संदिग्ध हो सकते हैं. लेकिन यह चार-पांच दिन पुराना पत्र है और यह किस आधार पर लिखा गया है वह एसएसबी ही जाने."
उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच के बाद अभी तक कोई ठोस मामला सामने नहीं आया है. एसएसबी के लोग खुद ही खड़े हैं उसी सीमा पर और हम लोगों के साथ मिलकर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं.
Coronavirus: सचिन तेंदुलकर की एक और सराहनीय पहल, 5 हजार लोगों को पहुंचाएंगे मदद