पटना: बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना इलाके में शराब बिकने की सूचना पर प्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने थाने का औचक निरीक्षण किया. गौरीचक इलाके के चिउरा गांव में आज शाम साढ़े चार बजे शराबबंदी के समर्थन में ग्रामीणों के साथ डीजीपी ने पहले बैठक की. फिर शाम छह बजे गौरीचक थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए.


डीजीपी के इस औचक निरीक्षण से थाने के सभी पुलिसकर्मी भौंचक्के रह गए. डीजीपी पांडे ने गौरिचक थाने के सभी नौ अधिकारियों के तबादले का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने थाना प्रभारी को भी सस्पेंड करने का आदेश पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा को दिया. साथ ही दस साल तक के लिए थाना प्रभारी बनने से वंचित करने को भी कहा.


बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान है. सरकार की तरफ से आदेश है कि जिस थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री या शराब बनाते हुए पाई जाती है तो थानेदार की जिम्मेदारी तय होती है. थाना प्रभारी को निलंबित करने के बाद अगले दस साल तक किसी थाने में पोस्टिंग नहीं करने का प्रावधान किया गया है.


ये भी पढ़ें


RJD ने शुरू की बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, आरक्षण के आधार पर बनी पार्टी जिलाध्यक्षों की सूची की जारी

प्रियंका गांधी रविवार को वाराणसी का दौरा करेंगी, रविदास जयंती समारोह में होंगी शामिल