पटना: बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए के राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला घोषित किये जाने के एक दिन बाद शनिवार को विपक्षी महागठबंधन के दो प्रमुख दलों आरजेडी और कांग्रेस के सीटों के बंटवारे को लेकर अलग-अलग सुर सुनाई दिये. बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि गठबंधन के लिये सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और आरजेडी आला कमान के जरिए आखिरी फैसला किया जाएगा. यह प्रक्रिया पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की हलचल पूरी तरह थमने के बाद ही पूरी होने की उम्मीद है.
सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस-आरजेडी के अलग-अलग सुर
आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि गठबंधन में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत तक तय हो जाएगा. इस गठबंधन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) शामिल है और वाम दलों के साथ भी गठबंधन का चुनावी तालमेल हो सकता है. कादरी ने बताया, "मुझे नहीं पता कि आरजेडी नेता किस आधार पर यह दावे कर रहे हैं. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि कांग्रेस आलाकमान के जरिए ऐसा कोई भी फैसला प्रदेश इकाई की चुनाव समिति की अनुशंसा के आधार पर लिया जाएगा. स्वाभाविक रूप से आरजेडी के सर्वोच्च नेतृत्व को भी इस प्रक्रिया से अवगत रखा जाएगा."
कांग्रेस चाहती है बीजेपी-जेडीयू जैसा बंटवारा
कादरी ने कहा कि लेकिन चुनाव समिति को अभी गठित किया जाना है.ऐसी किसी कवायद के मध्य दिसंबर से पहले होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि समूची पार्टी मशीनरी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे राज्यों में अहम विधानसभा चुनावों में व्यस्त है. ऐसी अटकलें हैं कि जिस प्रकार बीजेपी ने बिहार में अपनी कुछ मौजूदा लोकसभा सीटों को छोड़ने और नीतीश कुमार की जदयू को अपने बराबर सीटें देने पर सहमति जतायी है, उसी प्रकार कांग्रेस भी अपने पुराने सहयोगी आरजेडी से ऐसी मांग कर सकती है.
साल 2009 के लोकसभा चुनावों और उसके एक साल बाद प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में दोनों दलों ने सीटों के बंटवारे पर सहमति न बनने के बाद अलग-अलग चुनाव लड़ा था.इसके चलते दोनों दलों को नुकसान उठाना पड़ा और एनडीए को शानदार जीत मिली. कादरी ने यह नहीं बताया कि कांग्रेस कितनी सीटों के लिये मांग करेगी लेकिन कहा कि सबसे पहला पैमाना जीत होगा. हम संबंधित पार्टी के लिये सीटों की संख्या जैसे छोटी बात पर जुबानी जंग में नहीं पड़ेंगे.
VIDEO: NDA में सीटों के बंटवारे और तेजस्वी से मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा से खास बातचीत