पटना: नए साल का आग़ाज़ हो चुका है और पटना समेत उत्तर भारत सर्द हवाओं की चपेट में है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में पिछले एक हफ़्ते से शीतलहर चल रही है.मौसम को देखते हुए पटना ज़िलाधिकारी ने अगले 5 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
ग़ौरतलब है कि बीते 27 दिसंबर को ज़िलाधिकारी की तरफ़ से आदेश ज़ारी किया गया था जिसमें पटना के सभी स्कूलों के ठंड की वजह से 2 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए थे.
डीएम कुमार रवि ने पत्र लिखकर कहा है कि बढ़ती हुई ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.लिहाज़ा ज़िले के सभी नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा.
पटना समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान में लगातार गिरावट हो रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में भारी गिरावट आई है. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से ट्रेनों के परिचालन पर गंभीर असर दिखने लगा है.
सरकार को CAA पर मुसलमानों के भ्रम को दूर करना चाहिए - मौलाना कल्बे जव्वाद
नए साल पर बिहार सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का किया तबादला