बिहारः ईडी ने नक्सलियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त
ईडी ने दोनो के खिलाफ मनी लांड्रिग के तहत मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद छापेमारी की गई. मुसाफिर साहनी और अनिल राम दोनों पूर्वी बिहार के जोनल कंमाडर बताए जाते है.
पटनाः बिहार में ईडी ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को आंजाम दिया है. ईडी ने इस कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी ने बिहार के कुख्यात नक्सली मुसाफिर साहनी और अनिल राम की करोडो की संपत्ति जब्त कर ली. बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री रेट के हिसाब से इस संपत्ति की कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है लेकिन इसकी वास्तविक कीमत करोडो में है.
ईडी ने इन संपत्तियों को मुजफ्फरपुर और वैशाली से जब्त की है. जांच एजेंसियों ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों के परिजनों के नाम पर पर भी प्रोपर्टियां है. छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने कई प्लाट और गाडियां भी जब्त की.
Enforcement Directorate (ED) seized properties & cars of alleged naxal Musafir Sahni & Anil Ram in north Bihar. The accused has properties in Muzaffarpur and Vaishali district. Case under Prevention of Money Laundering Act (PMLA) registered against them. pic.twitter.com/wAWyniFnqY
— ANI (@ANI) December 1, 2018
ईडी ने दोनो के खिलाफ मनी लांड्रिग के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुसाफिर साहनी और अनिल राम दोनों जोनल कंमाडर बताए जाते है. इनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है.
महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 20 लोगों को जेल, आरजेडी विधायक को भी सात साल की सजा