पटना: पटना में बीजेपी के राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के सामने ही स्वास्थ्य शिविर में जमकर मारपीट हुई. पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के नौजरघाट स्तिथ चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में बीजेपी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा सह मंदिर कमिटी अध्यक्ष ने निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया था. सांसद आर.के.सिन्हा की मौजूदगी में कमेटी के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशांत की वर्तमान कमिटी सदस्य के द्वारा जमकर पिटाई हुई.
इस घटना के बाद शिविर में भगदड़ मच गई. घटना के बाद सांसद आर.के.सिन्हा निकल गये. दरअसल श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर परिसर में वर्तमान कमेटी और उसके अध्य्क्ष आर के सिन्हा द्वारा मुफ्त स्वस्थ जांच शिविर लगाया गया था जिसमे मंदिर प्रबंधक कमेटी के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशांत सिन्हा शिविर में ही आंख दिखाने आए. वर्तमान कमेटी के लोग विरोध करने लगे.
डॉक्टर द्वारा निजी क्लीनिक में आने की सलाह दी गई. निजी क्लीनिक में बुलाए जाने पर पूर्व संयुक्त सचिव ने कड़ा विरोध जताया जिस पर कमेटी के लोग और डॉक्टर समर्थक प्रशांत सिन्हा की जमकर पिटाई कर दी. इस पूरे मामले को सांसद महोदय मूक दर्शक बन कर देखते रहे और प्रशांत सिन्हा को जाते ही वो भी वहां से चलते बने.
प्रशान्त ने कहा कि "मेरा नाम प्रशांत किशोर सिन्हा है और स्थानीय मोहल्ला रामदानी चौराहा का रहने वाला हूं. फ़िलहाल दिल्ली में रहता हूं. मेरा चश्मा अरविंद सिन्हा और उसके बेटे कन्वेनर मनोज कुमार को मैंने रिपोर्ट किया कि जब निःशुल्क है तो 500 रुपया कॉन्सल्टेशन फ़ीस का क्या मतलब है. इसपर अरविंद सिन्हा और उसके बेटे ने मारपीट की,मेरे नाक से खून निकला है और मैं अब स्थानीय पीएस में एफ़आईआर कराने जा रहा हूं.''