पटना: बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. राजधानी पटना के निचले इलाकों के ज्यादातर घरों, गलियों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी यही हालत है. रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुए हैं. बिजली की आपूर्ति बाधित है. मौसम विभाग ने कहा कि बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है. यहां आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


बारिश से आई तबाही के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रात में बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत उपस्थित थे.


'मौसम विभाग सटीक अनुमान नहीं लगा पा रहा है'


मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा, ''पर्यावरण के असंतुलन के चलते जलवायु में परिवर्तन हो रहा है, उसी कारण शुरूआती दौर में कुछ इलाकों में हेवी रेन हुआ था और बाढ़ की स्थिति आई. उसके बाद सब जगह पानी की कमी और सूखे की स्थिति हो गई फिर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा.''





उन्होंने कहा, ''पांच छह दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अभी यह कहा नहीं जा सकता कि आगे वर्षा की स्थिति क्या रहेगी. ये बारिश अभी कब खत्म होगी, इसके बारे में मौसम विज्ञान वाले भी सटीक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.''


मुख्यमंत्री ने कहा ''सभी विभाग एकजुट होकर काम कर रहे हैं. हम सतर्क हैं और निरंतर काम कर रहे हैं. हर जगह काम हो रहा है और पटना में भी जितना संभव हो रहा है, कर रहे हैं.''


पटना के कुछ इलाकों में निवासियों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें लगी हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य की राजधानी में शुक्रवार शाम से 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिसे आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने ‘पूरी तरह से अप्रत्याशित’ बताया.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं.’’


बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति जख्मी हो गया. भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया.


बिहार: भीषण बारिश से अब तक 13 की मौत, सोमवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी


पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई.


खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ में भी तीन मौतें हुईं, जहां लगातार बारिश के कारण दो घर ढह गए. नवादा में, जलधारा में बहे तीन स्थानीय लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.