रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से बाढ़ से बेहाल बिहार के मदद की अपील की है. उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार में बाढ़ और सूखे को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही ये भी कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए राज्य को 10 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने ये मांग वर्तमान में अस्पताल में भर्ती चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से मिलने के बाद की.
बता दें कि बिहार के 12 जिले इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. यहां के 69 लाख लोग इस प्राकृतिक आपदा में फंसे हुए हैं और इस कारण अब तक 97 लोगों की जानें भी चली गई हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘बिहार बाढ़ और सूखे दोनों स्थितियों की चपेट में है. केंद्र को इन स्थितियों को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और राज्य को 10,000 करोड़ रुपये दिये जाने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य का दौरा करना चाहिए.’’
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की. यह लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव की अपने पिता से पहली मुलाकात है. बता दें कि लालू यादव चारा घोटालों के कई मामलों में सजा काट रहे हैं और वर्तमान में उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दिल्ली: पूर्व सीएम शीला दीक्षित को आज आखिरी विदाई, दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कार
यूपी: आज सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे सीएम योगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे
असम और बिहार में बाढ़ से अबतक 150 से ज्यादा लोगों की मौत, पंजाब के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात