एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार में बाढ़ से 25 लोगों की मौत, 25.71 लाख लोग प्रभावित- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने विधानसभा में बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में अबतक 199 राहत शिविर लगाए गए हैं. इसमें 1.16 लाख लोगों ने शरण ले रखी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 676 सामुदायिक रसोई घर भी बनाए गए है. अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे और भी रसोईघर बनाए जाएंगे.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अचानक आई बाढ़ से 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 16 जिलों में 25.71 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में ये बात कही. नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, ‘‘ मैंने राहत और बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. कुल 125 मोटर नौकाएं इस काम में लगायी गयी हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 कंपनियां तैनात की गयी हैं. उससे हमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सवा लाख लोगों को बचाने में मदद मिली है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 199 राहत शिविर लगाये हैं जहां 1.16 लाख लोगों ने शरण ले रखी है. कुल 676 सामुदायिक रसोई घर बनाये गये हैं और यदि जरूरत महसूस हुई तो और ऐसे और रसोई घर बनाये जा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अतिसार जैसी जलजनित बीमारियां फैलने से रोकने के लिए स्वच्छ पेयजल और दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है.’’ उन्होंने रविवार और सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था.
सीएम ने कहा कि नेपाल में हुई बारिश की वजह से फ्लैश फ्लड आई है. बहुत दिनों से बारिश नहीं हो रही थी अचानक नेपाल में बारिश हुई, जिसका असर फ्लैश फ्लड पर है. इस दौरान उन्होंने पहले की सरकारों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पहले बाढ़ राहत का काम किस तरह होता था ये सबको पता है. उन्होंने कहा कि 2017 में भी फ्लैश फ्लड था इस बार भी फ्लैश फ्लड है. ये सब प्रकृति की देन है.Bihar @NitishKumar on #BiharFloods: 26 teams of SDRF & NDRF teams have rescued around 1,25,000 people safely from flood affected areas. 199 relief camps have been set up, 676 community kitchens have been set up, more such steps will be taken.https://t.co/lnQaf8FFCs
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) July 16, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement