पटना: बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र का आज सुपौल में अंतिम संस्कार किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. वहीं राजकीय सम्मान के साथ हो रहे अंतिम संस्कार में पुलिस बल की तरफ से दी जाने वाली सलामी के दौरान एक भी रायफल से फायर नहीं हो सका. ये सारी घटना नीतीश कुमार के आंखों के सामने हुई.


जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम के सम्मान में उन्हें 22 बंदूकों से सलामी दी जानी थी लेकिन एक भी बंदूक से फायर नहीं हो सका. इस वाकये ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार में विभिन्न पार्टी के नेता और आसपास के लोग पहुंचे थे. दिवंगत नेता के बड़े बेटे संजीव कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी.


तीन बार बिहार के सीएम रहे थे जगन्नाथ मिश्रा


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा का 19 अगस्त को दिल्ली में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जगन्नाथ मिश्रा 82 वर्ष के थे. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी. जगन्नाथ मिश्रा साल 1975 से 1977 तक, 1980 से 1983 तक और 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. साल 1990 के दशक के मध्य में उन्होंने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भी जिम्मेदारी संभाली. जगन्नाथ मिश्रा पर चारा घोटाले का भी दाग रहा और कई महीने उन्हें जेल में बितानी पड़ी.