बिहार: 2014 में जेडीयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजेंद्र चौधरी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
विजेंद्र चौधरी ने साल 2014 में जेडीयू के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. वे आरजेडी में भी रह चुके हैं. अब उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
नई दिल्ली: जैसे जैसे चुनाव आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं बिहार में सियासत तेज हो गई है. साल 2014 में जेडीयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजेंद्र चौधरी ने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है. 2014 में जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं थी. विजेंद्र चौधरी आरजेडी में भी रह चुके हैं. अब वे कांग्रेस में शामिल हो गए.
विजेंद्र चौधरी चार बार मुजफ्फरपुर से विधायक भी रहे हैं. उनके अलावा नालंदा से तीन बार विधायक रहे सतीश कुमार ने भी कांग्रेस ज्वाइन किया. 24 एकबर रोड, नई दिल्ली में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार प्रभारी बीरेंद्र सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी डॉ अध्यक्ष अशोक कुमार की मौजूदगी में विजेंद्र चौधरी और सतीश कुमार ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर चौधरी और सतीश कुमार ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार की विभाजनकारी नीतियों और देश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इन नेताओं ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंन की सरकार बनेगी. बिहार में कांग्रेस पार्टी खुद को मजबूत करने के लिए लगातार लोगों को जोड़ रही है. कुछ दिनों पहले लवली आनंद की कांग्रेस में वापसी हुई थी.
यह भी देखें