पटना: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद का सोमवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 साल के थे. उनके निधन की खबर के बाद बिहार में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निषाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सोमवार को निषाद ने अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर में गंगा तट पर मंगलवार को किया जाएगा. बिहार के हाजीपुर के रहने वाले निषाद पांच बार लोकसभा सदस्य चुने गए और 1996 से 1998 तक केंद्रीय राज्य मंत्री रहे.
पूर्व मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए उन्हें राजनीति में अपनी सुचिता और सरल हृदय के लिए जाने जाना वाला व्यक्ति बताया. नीतीश ने कहा कि उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि कैप्टन निषाद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा.
उनके निधन पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और जीतन राम मांझी और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी श्रद्धांजलि दी.