पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पटना जिले में स्थित बख्तियारपुर में तैनात चार बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये चारों जवान बीएमपी 14 बटालियन के हैं. पटना के बीएमपी 14 बटालियन के अब तक 21 जवान कोरोना से संक्रमित हुए थे.


दरअसल बीएमपी 14 का दफ्तर खाजपुरा इलाके के पीछे है. खाजपुरा में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे और ये एक सभी सब्जी वाले से संक्रमित हुए थे. हालांकि यह इलाका कंटनमेंट इलाके में आता है. ये चारों जवान पटना आए थे और इन्होंने अपनी जांच करवाई थी.


हालांकि जब जवानों ने जांच करवाई थी उस समय उनमें कोई संक्रमण के लक्षण नहीं मिले थे. बता दें कि बिहार में अब तक 1262 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राहत भरी खबर ये है कि 475 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.


नहीं थम रहा है कोरोना का कहर


बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 5242 मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 96 हजार 169 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. 36 हजार 824 लोग ठीक भी हुए हैं.


 

ये भी पढ़ें-


Subject-wise CBSE Date Sheet: सीबीएसई की बची हुई 10वीं 12वीं की विषयवार परीक्षा शेड्यूल आज ही होगी जारी - एचआरडी मंत्री निशंक


Reliance Jio में जनरल अटलांटिक का 6598 करोड़ रुपये का निवेश, 1.34 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी