पटना: कल बुधवार रात 10 बजे एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम घंटी बजाओ में नरकटियागंज के चीनी मिल वाली रिपोर्ट को बिहार सरकार ने सराहा है. रिपोर्ट में ये दिखाया गया था कि कैसे चीनी मिल से निकलने वाले टैमा (गंदे पानी) से खेली वाली जमीन बर्बाद हो रही है. बिहार की गन्ना मंत्री बीमा भारती ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि सरकार की जांच चल रही है रिपोर्ट के आते ही कार्रवाई होगी. किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा.


बीमा भारती ने कहा  कि बारिश की वजह से पूरे फैक्ट्री में पानी घुस गया है. इसके बाद बाढ़ आ गया. किसानों को जो परेशानी हुई है कि उसको लेकर सरकार चिंतित है. पहले हम विभाग द्वारा इसकी जांच करवा लेते हैं उसके बाद विभाग और सरकार की तरफ से जो किसानों की मदद हो सकती है हम करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद ये तय किया जाएगा कि किसानों को कितना मुआवजा देना है.


मंत्री ने स्वीकार किया कि इसमें मिल की गलती तो है ही. इसे पहले ही हटाना चाहिए था लेकिन वो नहीं हटाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक जानबूझकर टैमा को नदी में बहाया गया जिससे नदी का पानी भी प्रदूषित हुआ. मिल मालिकों को नोटिस जारी करते हुए निर्देश जारी किया गया है कि इसके लिए जल्द कोई व्यवस्था करे ताकि गंदगी न फैले. एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टर को रिश्वत देने और धमकी देने को लेकर मंत्री ने कहा कि इसपर कार्रवाई करेंगे. कोई भी अगर किसी मीडियाकर्मी को धमकाता है तो ये गलत बात है.


घंटी बजाओ कार्यक्रम की मंत्री ने की तारीफ


बीमा भारती ने कहा, ''यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है और मीडिया एक आईने के तरह कार्य कर सच को दिखाने का काम करती है. इसके लिए हम धन्यवाद करते हैं. जिस तरह से आपके द्वारा घंटी बजाओ कार्यक्रम किया जा रहा है और जिस प्रकार से आप उन्हें जनता को दिखाने का काम करते हैं उसके लिए हम धन्यवाद करते हैं.’’


यहां देखें पूरी रिपोर्ट