गया: बिहार के गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने में आया है. सर्जरी विभाग में डॉक्टरों ने मरीज के हाइड्रोसील के अपेरशन की जगह दाएं पैर का ऑपेरशन कर दिया. इस मामले में हालांकि अस्पताल प्रशासन अब जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है. अस्पताल के एक डॉक्टर के मुताबिक, गया के परैया प्रखंड के पुनाकला गांव निवासी रामभजन यादव सोमवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में हाइड्रोसील की समस्या लेकर पहुंचे थे. इस दौरान डॉक्टरों ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने की बात कहकर उन्हें भर्ती कर लिया.
मंगलवार को ऑपरेशन के दिन रामभजन के हाइड्रोसील की जगह पैर का ऑपरेशन कर दिया गया. रामभजन के पुत्र भनेश्वर यादव ने पत्रकारों को बताया, "जब इन्हें ऑपरेशन थियेटर ले जाया जा रहा था, तब सभी हाइड्रोसील के ऑपरेशन की बात कर रहे थे लेकिन जब ऑपरेशन के बाद उन्हें निकाला गया तो उनके पैर का ऑपरेशन हुआ था." भनेश्वर ने दावा किया कि पैर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी.
बिहारः बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ ने 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को जमकर पीटा
रामभजन कहते हैं, "मुझे पहले बेहोश कर दिया गया, इस कारण मुझे ऑपरेशन थियेटर में पता नहीं चला कि क्या ऑपरेट किया जा रहा है. पता चलता तो ऑपरेशन करने ही नहीं देता." मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक विजय कृष्ण से इस संबंध में बुधवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हाइड्रोसील के ऑपेरशन से पहले पैर का अपेरशन जरूरी रहा हो. उन्होंने कहा कि उनके पैर में सूजन था. उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और अगर गलत हुआ होगा, तो दोषियों के खिलाफ कार्रावाई की जाएगी. बहरहाल, इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है.
यह भी देखें