Bihar General Election 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और चुनाव आयुक्त सुनील चंद्रा ने बताया कि 7 चरण में लोकसभा चुनाव होंगे. लोकसभा की सभी सीटों और चार राज्यों की विधानसभा के चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे. आपको बताते हैं कि इस चुनाव में निर्णायक भूमिका रखने वाले बिहार राज्य में कब-कब और कितने चरणों में चुनाव होंगे.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोटिंग होगी.
कब-कब होगी वोटिंग
पहला चरण- 11 अप्रैल (4 सीटों पर वोटिंग होगी)
दूसरा चरण- 18 अप्रैल (5 सीटों पर वोटिंग होगी)
तीसरा चरण- 23 अप्रैल (5 सीटों पर वोटिंग होगी)
चौथा चरण- 29 अप्रैल (5 सीटों पर वोटिंग होगी)
पांचवा चरण- 6 मई (5 सीटों पर वोटिंग होगी)
छठां चरण- 12 मई (8 सीटों पर वोटिंग होगी)
सांतवा चरण- 19 मई (8 सीटों पर वोटिंग होगी)
किस चरण में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग
पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगें. दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव होगा. तीसरा चरण जो 23 अप्रैल को होगा उसमें 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होगा. चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा जिसमें 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होगा. पांचवे चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होगा. छठे चरण का चुनाव 12 मई को होगा और 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा. इसके अलावा आखिरी सातवां चरण जो 19 मई को होगा उसमें 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव संपन्न होगा.
बिहार में कौन किसके साथ
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बिहार में एनडीए में बीजेपी, जनता दल (यूनाइटेड) और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी शामिल है.
2014 में बिहार में किस पार्टी को मिली थीं कितनी सीटें
बीजेपी-22
एलजेपी-6
आरजेडी-4
जेडी (यू) -2
कांग्रेस -2
आरएलएसपी-3
एनसीपी-1
लोकसभा में सीटों का गणित
बहुमत का आंकड़ा- 272
सामान्य सीट- 412
अनुसूचित जाति- 84
अनुसूचित जनजाति- 47
1951- 17 करोड़