बिहारः गिरिराज सिंह ने दो घटनाओं को लेकर एसपी को लगाई फटकार, जानें क्या है दोनों मामला?
परिजनों का आरोप है कि 11 बजे रात तक बात हुई थी उसके बाद से उनसे बात नहीं हुई रात 1 बजे के आसपास राजेंद्र रोड के संस्कृत विद्यालय के गली में रविंद्र राय का शव पुलिस ने बरामद किया.
पटनाः 11 फरवरी को बेगूसराय में सड़क किनारे गली में एक ट्रक मालिक का शव खून से लथपथ मिला था. परिजन ट्रक मालिक की लूटपाट के दौरान हत्या करने की शक जता रहे थे. वहीं पुलिस इसे सड़क हादसे में मौत बता रही है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र रोड की है. बताया जाता है कि शोकहारा निवासी ट्रक मालिक रविंद्र राय कल देर शाम दिल्ली जाने के लिए समस्तीपुर ट्रेन से जा रहे थे लेकिन टिकट कंफर्म नहीं होने पर वह देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे.
परिजनों का आरोप है कि 11 बजे रात तक बात हुई थी उसके बाद से उनसे बात नहीं हुई रात 1 बजे के आसपास राजेंद्र रोड के संस्कृत विद्यालय के गली में रविंद्र राय का शव पुलिस ने बरामद किया. हालांकि, सड़क पर भी कुछ खून के निशान मिले थे और गली में काफी मात्रा में खून पड़ा था. परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.
दूसरी घटना 4 फरवरी की है.
4 फरवरी के देर रात एक 24 वर्षीय युवक का शव बरौनी के APSM कॉलेज के समीप बरामद किया गया था, युवक के पिता तेघड़ा में एक निजी विद्यालय चलाते हैं. अहले सुबह शव बरामद हुआ था. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे और पुलिस सड़क दुर्घटना बता रही थी. उसी छात्र के परिजन 4 दिन पहले एसपी कार्यलय में एसपी से मिलने गए थे.
मिलने के बाद परिजनों की ओर से पुलिस से हाथ पाई और तू तू मैं मैं भी हुआ था. उसी मामले में पुलिस ने मृतक के दादी और उसके तीन चचेरे भाई को नगर थाना की पुलिस उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसपर आरोप है पुलिस के साथ बदसलूकी,सरकारी काम मे बाधा और हंगामा किया.
लोगों ने किया था हंगामा
बेगूसराय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दर्जनों लोगों ने हंगामा किया और बवाल काटा. इतना ही नहीं पुलिस के साथ हाथापाई भी की. मामला शांत करने में पुलिस के पसीने छूट गए थे.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना- CM ने RSS के सामने किया सरेंडर, अब आरक्षण पर भी हैं चुप