(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए अच्छी खबर, आंसर शीट की स्क्रूटनी की तारीख बढ़ी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आंसर शीट की स्क्रूटनी की तारीख को बढ़ा दिया है. अब छात्र तीन जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
पटना: बिहार में इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है. नए फैसले के मुताबिक आंसर शीट की स्क्रूटनी की तारीख तीन जून तक बढ़ा दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित विद्यार्थियों को अपने आंसर शीट की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिया गया समय बढ़ा दिया गया है. पहले छात्र 08.05.2020 से 25.05.2020 तक ही आवेदन कर सकते थे लेकिन छात्रों के हित को देखते हुए अब इसे बढ़ाकर 03.06.2020 तक कर दिया गया है.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में शामिल होने वाले ऐसे विद्यार्थी जो अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में अर्जित अंकों से असंतुष्ट हैं, वे अब दिनांक 03 जून, 2020 तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुल्क 70 रुपये प्रति विषय है
आंसर शीट्स के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर किया जा सकता है.
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल यानी 26 मई को 12.30 बजे जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गत शुक्रवार को बताया था कि 10वीं का रिजल्ट पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का कुछ काम बाकी रह जाने से अगले 4 – 5 दिनों में किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं.
बिहार: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उड़ाया प्लेन, यात्रियों को लेकर दिल्ली से पहुंचे पटना इनकम टैक्स स्लैब के बाहर वालों को दस हजार की मदद दे सरकार, इस मांग को लेकर सोशल मीडिया पर एकसाथ जुटेंगे 50 लाख कांग्रेसी