पटना: पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों में दो जवान बिहार के भी थे. नम आंखों से आज उनको विदाई दी गई. इस बीच नीतीश सरकार भी शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आई है. बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शहीद हुए जवानों के परिवार की हर मदद करने का भरोसा दिया है.
सुशील कुमार मोदी ने लिखा, ''पुलवामा में बिहार के जो जवान शहीद हुए, उनके परिवार की हर जरूरत पूरी कर राज्य सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी. इन बलिदानी परिवारों को पहले से तय 11 लाख के अतिरिक्त मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी 25-25 लाख रुपये प्रदान किये जा रहे हैं. जो जवान हमारे शांतिपूर्ण कल के लिए अपना आज कुर्बान कर गए. उनके आश्रितों को बेहतर जीवन देकर हम उनके कर्ज का बोझ कुछ हल्का कर सकते हैं.'' सुशील मोदी ने आगे लिखा,''बिहारवासियों की ओर से शहीदों को शत-शत नमन. इश्वर उनके परिवार को इस शोक से उबरने में शक्ति प्रदान करे.''
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इनमें से 2 जवान बिहार के रहने वाले थे. जवान रतन कुमार ठाकुर भागलपर और संजय कुमार सिन्हा तरेगना के रहने वाले थे.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद सैनिको को नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हमला आतंकियों की कायराना करतूत है. इस घटना के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और पाकिस्तान को इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.