बिहार सरकार ने 'सुपर 30' फिल्म को किया टैक्स फ्री, ऋतिक रोशन और आनंद कुमार ने कहा- शुक्रिया
बिहार सरकार के इस फैसले का अभिनेता ऋतिक रोशन और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने स्वागत किया और इसके लिए शुक्रिया अदा किया है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की सरकार ने फिल्म को कल यानी 16 जुलाई से टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. ये फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक है.
पटना: चर्चित शिक्षण संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी फिल्म 'सुपर 30' को बिहार में टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते कहा कि गणितज्ञ आनंद कुमार की संस्था सुपर 30 पर केंद्रित फिल्म 'सुपर 30' को बिहार सरकार ने बिहार में टैक्स फ्री कर दिया है. उमुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म 'सुपर 30' 16 जुलाई से पूरे बिहार में टैक्स फ्री हो जाएगी.
फिल्म को कर टैक्स फ्री किए जाने पर आनंद कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद दिया. अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी इसके लिए सीएम नीतीश का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से बिहार के अधिक से अधिक युवा इस प्रेरणादायी फिल्म को देख सकेंगे. 'सुपर 30' आनंद कुमार की बायोपिक है.
This is amazing Anand Sir ???? thank you CM @NitishKumar ji and Deputy CM @SushilModi ji for this. ???????? https://t.co/MwKt0EFSUV pic.twitter.com/zyPAeStPnU
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 15, 2019
इस फिल्म में आनंद की भूमिका अभिनेता ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. पटना स्थित आनंद कुमार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए दुनियाभर में पहचान बनाई है. फिल्म 'सुपर 30' शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हुई है.