पटना: बिहार के भवन निर्माण विभाग ने पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को आदेश दिया है कि वें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का सरकारी बंगला खाली करवायें. इस आदेश के बाद लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनसे मकान जबरदस्ती खाली कराया जाएगा. बता दें कि यह कार्रवाई पटना हाईकोर्ट की एकल पीठ के एक आदेश के आधार पर की जा रही है.


इस आदेश के बाद तेजस्वी यादव की ओर से कहा गया था कि वें हाई कोर्ट में इस आदेश को चुनौती देंगे. लेकिन मियाद पूरी होने के बाद भी वे कोर्ट से स्टे नहीं ला पाए. अब सरकार ने इसी आधार पर पटना जिला प्रशासन को बंगला खाली कराने का आदेश को दिया. इस मुद्दे पर बिहार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा, "जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो मंत्रियों को आवास दिया गया था. उसके बाद जब एनडीए की सरकार बनी तब नए मंत्री मंडल का गठन हुआ. जिसके बाद उन्हें आवास खाली करने के लिए एक महीने का समय दिया गया था. लेकिन तेजस्वी यादव व कुछ पूर्व मंत्री इसके खिलाफ कोर्ट चले गए."


महेश्वर ने कहा, "कोर्ट के आदेश के बाद सभी पूर्व मंत्रियों ने आवास खाली कर दिए थे. लेकिन, तेजस्वी ने आदेश को नहीं माना और वे डबल बेंच पर चले गए. अब डबल बेंच में सरकार की जीत हुई है." महेश्वर हजारी ने तेजस्वी यादव से बंगला खाली करने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव अब खुद ही बंगला खाली कर देंगे.


VIDEO: राम मंदिर पर शिवसेना प्रमुख पर का बड़ा बयान