पटना: पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) की एक नर्सिंग छात्रा के आत्महत्या करने के मामले की जांच के लिए बिहार सरकार ने एक समिति गठित की है. आईजीआईएमएस के नर्सिंग कालेज की फर्स्ट इयर की छात्रा खुशबू कुमारी (20) ने आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में चार विषयों में फेल होने पर सोमवार को आत्महत्या कर ली थी.
संस्थान प्रशासन पर खुशबू को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अन्य नर्सिंग छात्राओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. पुलिस ने उनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि बताया कि विभाग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है. संजय कुमार ने बताया कि इस समिति की अध्यक्षता संयुक्त सचिव कौशल किशोर करेंगे और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट करने को कहा गया है.