हाजीपुर: बिहार में मॉब लिचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लोग खुद ही कानून को हाथ में लेने पर आमादा हैं. ताजा मामला बिहार के हाजीपुर का है. यहां एक युवक को लोगों ने खंभे से बांधकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा. इसका वीडियो वायरल हो गया है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के आरोप के बाद पिटाई खाने वाले शख्स को ही जेल भेज दिया.


मामले में खुलासा हुआ कि पिटाई खाने वाला युवक स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधि का बेटा था. लोगों ने अपराधी बताकर उसकी पिटाई की. पीड़ित शख्स की मां ने बताया कि इलाके में खुन्नस रखने वाले कुछ लोग उसके बेटे को घर से बुलाकर ले गए और बाजार में बांध कर पिटाई कर दी. पीड़ित शख्स की मां ने कहा, ''मेरे बेटे को कुछ लोग घर से बुला कर ले गए थे. समाजसेवी और जनप्रतिनिधि होने की वजह से कुछ लोग खुंदक रखते है और उनलोगो ने खुंदक निकालने के लिए मेरे बेटे को पीटा है.''


दिलचस्प ये है कि पुलिस ने पिटाई खाने वाले युवक को अपराधी मानकर जेल भेज दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा की मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बेशक कोई अपराधी हो लेकिन कानून हाथ में लेने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


एसपी ने मीडिया से कहा, ''मैंने आपके माध्यम से अभी वीडियो देखा है. कारण का पता किया जाएगा कि किस वजह से मारपीट की जा रही है. चाहे जो भी हो किसी को भी इस तरीके से पीटने का अधिकार नहीं है. इस तरह के मामलों में पुलिस को निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई करें.''