बिहार: बक्सर में अपराधियों को फांसी देने के लिए बनाई जा रही है खास किस्म की रस्सी
मनीला रस्सी के नाम से मशहूर फांसी के फंदे को तैयार करने के लिए बक्सर केंद्रीय कारागार को निर्देश मिला है. जानकारों के मुताबिक़ बक्सर सेंट्रल जेल की रस्सी से अब तक 28 लोगों को फांसी दी जा चुकी है.
पटना: बिहार के बक्सर में फांसी देने के लिए रस्सी बनाई जा रही है. किसकी गर्दन इस रस्सी के फंदे में आएगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है पर रस्सी बनाने का फरमान जारी हो गया है. कयास है कि निर्भया के बलात्कारियों को सज़ा-ए-मौत देने के मद्देनजर बक्सर सेंट्रल जेल में फांसी की रस्सी तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि चारों गुनाहगारों को बक्सर जेल में बने फंदे पर लटकाया जाएगा. मनीला रस्सी के नाम से मशहूर फांसी के फंदे को तैयार करने के लिए बक्सर केंद्रीय कारागार को निर्देश मिला है.
देश में केवल बक्सर जेल में ही फांसी देने वाली खास रस्सी तैयार होती है. इसे खास किस्म के धागों से तैयार किया जाता है. जानकार बताते हैं कि 154 धागे को मशीन में पिरोकर घिसाई के बाद बनाया जाता है. सबसे बेहतर धागे के लिए जे-34 धागे का इस्तेमाल किया जाता है. कुल आठ लच्छी को रात में गंगा नदी की नमी और ओस से मुलायम किया जाता है. जिससे तीन रस्सी तैयार की जाती है. तीनों रस्सी को एक मशीन में घुमाकर एक 16 फ़ीट की मोटी रस्सी को तैयार किया जाता है. जिससे फांसी वाले कैदियों को फांसी दी जाती है.
बताया जाता है कि 1844 ई. में अंग्रेज शासकों द्वारा केंद्रीय कारा बक्सर में मौत का फंदा तैयार करने की फैक्ट्री लगाई गई थी. इससे पहले यह रस्सी फ़िलिपींस के मनीला जेल में बनती थी. इसलिए इसे मनीला रस्सी भी कहा जाता है. देश में जब-जब मौत का फरमान जारी होता है तो केंद्रीय कारा, बक्सर के कैदी ही मौत के लिए फंदा तैयार करते हैं. जानकारों के मुताबिक़ बक्सर सेंट्रल जेल की रस्सी से अब तक 28 लोगों को फांसी दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- छलात्कारी ही बलात्कारियों को दे रहे संरक्षण