पटना: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. इसी को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एबीपी न्यूज़ से खास बात चीत में कहा कि बिहार में सन्दिग्ध मरीजों की जांच फिलहाल दो जगह आरएमआरआई और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) में की जा रही है. साथ ही इन दोनों जगहों पर 400 सैंपल की जांच कराई जा सकती है.


उन्होंने कहा कि जल्द ही दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में भी जांच शुरू हो जाएगी. पटना में एनएमसीएच और पटना एम्स अस्पताल में सन्दिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को रखा जा रहा है.


उन्होंने कोरोना जांच किट की कमी को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी तक 469 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 415 निगेटिव मिले और 6 पॉजिटिव पाए गए. 48 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.


बता दें कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अबतक 649 लोग इस जानलेवा संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं.


इन लोगों में 602 भारतीय और 47 विदेशी नागरिक हैं. अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 47 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. आज मौत के जो दो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से एक श्रीनगर और दूसरा महाराष्ट्र का है.


यें भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: गोवा में संक्रमण के तीन मामले आए सामने, विदेश यात्रा से लौटे थे तीनों शख्स


चीन नहीं है कोरोना वायरस का स्रोत ना ही चीन ने इसे प्रसारित किया- बीजिंग प्रवक्ता