पटना: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि 15 हजार टेस्ट किट आज पटना पहुंचेंगे. छह और मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं. यह टेस्ट किट बिल गेट्स मेलिंडा फाउंडेशन की ओर से राज्य सरकार को दिए गए है. साथ ही अन्य आवश्यक सामान भी मिल रहा है.
भागलपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज करा रहे मुंगेर के छह मरीज दो निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं. राज्य के कुल 225 स्थानों पर क्वॉरंटीन सेंटर है. जहां सात हजार 450 कमरे हैं. वहीं दूसरे राज्यों से आए लोगों की स्क्रीनिंग का काम भी किया जा रहा है. सभी जिलों के सिविल सर्जन को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि बाहर से आए लोगों को आवश्यकतानुसार क्वॉरंटीन सेंटर में रखें और स्क्रीनिंग कर जांच सैंपल जांच केंद्रों पर भेजें.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य के सभी आयुष यानि आयुर्वेदिक चिकित्सकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है. मुख्यमंत्री ने राज्य के आयुष चिकित्सकों को यह विश्वास दिलाया था कि उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा. इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) और मुख्यधारा में कार्यरत आयुष के अंतर्गत 1637 और 1384 आयुष चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा.
पहले आरबीएसके चिकित्सकों को 27956 रूपये और मुख्य धारा में कार्यरत आयुष चिकित्सकों को 32089 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होता था. मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि सभी आयुष चिकित्सकों को अब 44 हजार प्रति माह की राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-