पटना: दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. इसी बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जमातियों को लेकर कहा कि हमारे पास 86 लोगों की लिस्ट आई थी. जिनेमें से 53 लोगों को लोकेट कर लिया गया है. 52 लोगों को दिल्ली में क्वॉरंटाइन में रखा गया है. बाकी 33 लोगों में से नौ लोग का बिहार से कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि 10 लोगों की तलाश अभी जारी है. छह लोगों के रिपीट नम्बर है जिस कारण वो ट्रेस नहीं हो पाए हैं. दो का नम्बर ही गलत है. बाकी छह का भी नंबर गलत है. उन्होंने कहा कि 57 विदेशियों में से 35 को लोकेट कर लिया गया है. जिसमें से 10 लोग ही बिहार में हैं. बाकी लोगों का पता किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एक तीसरी लिस्ट थी जिसमें दो बंगाली थे. उनमें से एक की लोकेशन देवघर है. दोनों को क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है. 557 लोग जिनके मोबाइल नंबर की लिस्ट आई है उसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मरकज से जुड़े लोगों की है. इनमें से बिहार के 345 लोग हैं जो मरकज के आसपास रहते थे. बाकियों की तलाश की जा रही है. हेल्थ वर्कर को लेकर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉल के जरिए हुआ निकाह, दुल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे से कहा- ‘तुम मुझे कबूल हो’
कोरोना वायरस: IMF ने कहा- दुनिया इस वक्त 2008 की मंदी से भी बड़े वित्तीय संकट मे