बिहार: लॉकडाउन के कारण 55 दिनों से छपरा में फंसे है हंगरी के विक्टर जिको, तेजस्वी ने सरकार से की मदद की अपील
साईकिल यात्रा पर निकले विक्टर हंगरी से दार्जलिंग के लिए रवाना हुए थे. यात्रा के बीच में लॉकडाउन होने के कारण वो छपरा में फंसे गए. विक्टर साईकिल से लगभग 64000 किलोमीटर यात्रा कर चुके हैं.
पटना: बिहार के छपरा में सदर अस्पताल में लॉकडाउन के कारण फंसे हंगरी के विक्टर जिको ने दो वीडयो जारी किए हैं. एक वीडियो में अपने बुरे हाल के बारे में बात के रहे हैं तो दूसरी में तेजस्वी उनसे वीडियो चैट कर रहे हैं. छपरा में 55 दिन से फंसे विक्टर जिको जिला प्रशासन से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्टरअपना दर्द बयां कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो 55 दिनों से सदर अस्पताल में फंसे हैं और उन्हें ढंग का खाना तक नसीब नहीं हो रहा है.
विक्टर को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिला प्रशासन से जाने की अनुमति नहीं मिलने से विक्टर थोड़े खफा थे. हाल ही में वो अपना सारा सामान लेकर सदर अस्पताल से चुप चाप निकल गए. गेट पर जब सुरक्षा गार्ड ने उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन से अनुमति मिलने की बाद ही वो जा रहे हैं. जब तक सूचना प्रशासन को दी गई तब तक वो निकल चुके थे.
22 मई को स्थानीय लोगों द्वारा रोक कर प्रशासन की मदद से विक्टर को आइसोलेशन वार्ड में फिर से भर्ती कराया गया जहां उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई.
अस्पताल में रहते हुए विक्टर ने गर्म चाय, चलो ठीक है, क्या हाल है, नमस्ते जैसे हिंदी शब्द सीख लिए हैं. सदर अस्पताल में रहने के दौरान सामान चोरी होने के बाद नया शब्द चोर व चोरी भी सीख लिया है. विक्टर साईकिल से दार्जिलिंग पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद वापस हंगरी लौटने वाले हैं.
इस पूरे मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इस पूरे मामले पर ध्यान दें.
Spoke to Mr. Victor Zicho, a stranded Hungarian citizen & assured him of all possible assistance.Also directed District admin to ensure quality food & stay for him. Spoke to top officials to explore what best could be done to relocate him. Our guests are our responsibilities. pic.twitter.com/7vILbfQZxL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2020
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के अस्पताल में 50 दिनों तक रहने वाले इस हंगेरियन नागरिक को "अतिथि देव भव:" की तर्ज पर अच्छी मेहमान नवाजी दी जानी चाहिए न कि इनके साथ अत्याचार किया जाना चाहिए.
इसके बाद तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से विक्टर जिको से बात की और उन्हें हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया.
एक और ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि मैंने अधिकारियों से विक्टर को तुरंत रहने के लिए अच्छी जगह, भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. वह हमारे मेहमान हैं और हमारे राज्य में उनका एक यादगार अनुभव होना चाहिए.
Coronavirus: राहुल गांधी बोले- भारत ऐसा पहला देश जहां बीमारी बढ़ रही है और लॉकडाउन खत्म हो रहा है बिहार: गोपालगंज में जारी है हत्याओं का दौर, हथुआ इलाके में ट्रिपल मर्डर के बाद आज एक किसान की निर्मम हत्या