कटिहार: बिहार के कटिहार जिले की पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग को देखकर भाग रही एक सफारी गाड़ी से करीब डेढ़ करोड़ रूपये के अवैध सोने के बि​स्किट जब्त किए. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कोढ़ा थानान्तर्गत चेतरिया पीठ के सामने पुलिस वाले गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान चेकिंग से बचने की कोशिश के दौरान एक सफारी वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी.


उन्होंने बताया कि टक्कर से गाड़ी में सवार तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हें निकाले जाने के साथ गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें छिपाकर रखे गए सोने के 29 बिस्किट मिले. इनका वजन चार किलो आठ सौ ग्राम था. इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.


एसपी ने बताया कि घायलों में पटना के खुसरूपुर थाना इलाके के सनी कुमार, सुनील कुमार और कन्हैया सिंह शामिल हैं जिनमें सुनील और कन्हैया को गम्भीर अवस्था में कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सनी कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.


उन्होंने बताया कि सफारी गाड़ी असम के गुवाहाटी कामख्या से पटना की ओर जा रही थी.


एजेंसी के इनपुट के साथ