बिहार: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अवैध शराब का धंधा तेज, 199 कार्टन अंग्रेजी शराब पकड़ी
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बिहार में अवैध शराब का धंधा तेज हो गया है.पुलिस ने 199 कार्टन अंग्रेजी शराब पकड़ी है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अवैध शराब का धंधा तेज हो गया है. तस्करों का पटना में किराए के पेट्रोल के टैंकर से भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी करने का प्लान था. तस्कर इस टैंकर के आगे पीछे गाड़ियां लगा कर एस्कॉर्ट कर रहे थे. पुलिस का ध्यान बंटाने के लिए इन गाड़ियों पर सत्ताधारी दल के झंडे का स्टीकर चिपका दिया. साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी ,आईजीआईएमएस कोविड-19 का स्टीकर लगा हुआ था.
मामला पटना के राजेंद्रनगर रोड नंबर 11 का है. पटना पुलिस की चौकसी और मुस्तैदी से तस्करों के मिशन पर पानी फिर गया. 200 कार्टून विदेशी शराब सहित एक टैंकर और स्कोर्पियो को जब्त किया गया है. इस स्कोर्पियो पर बिहार के सत्ताधारी दल का झंडा लगा हुआ था. वहीं गाड़ी पर बिहार सरकार का बोर्ड लगा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी और टैंकर के चालक, खलासी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी तेज कर दी है. अभी और खुलासे होने बाकी है.
दरअसल झारखंड से शराब की बड़ी खेप को राजधानी पटना में लाने की तैयारी तस्कर कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस के कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि के नेतृत्व में छपेमारी की गई. जिसमें पाया गया कि एक टैंकर जिसमें 199 कार्टन अंग्रेजी शराब थी. घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. तस्कर टैंकर में शराब लेकर जा रहे थे. 199 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP 69,000 assistant teacher result: लंबा इंतजार खत्म, आज होंगे रिजल्ट घोषित, यहां से करें डाउनलोड
इस खिलाड़ी को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस तापसी पन्नू, बताया कैसा था परिवार का रिएक्शन