छपरा: बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हिला देने वाला है. ये घटना सोचने पर मजबूर करती है कि क्या इंसानियत बची है या फिर खत्म हो गई? जिस शिक्षक को समाज में सम्मान और आदर दिया जाता हो जब वहीं भक्षक बन जाए तो समाज का क्या होगा. बिहार के सारण जिले में प्रिंसिपल समेत तीन टीचरों ने सात महीने तक एक लड़की के साथ रेप किया. इस शर्मसार करने वाली घटना में 16 छात्र भी शामिल थे.
ये सभी उसे डराते थे, वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे और मुंह बंद रखने को कहते थे. पीड़िता शिकायत कि हिम्मत नहीं जुटा पाती है क्योंकि उसके पिता जेल में बंद होते हैं. लेकिन जैसे ही वे बाहर आते हैं पीड़िता अपना दर्द बयां करती है.
नौवीं कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाए हैं कि उसके स्कूल के प्रिंसिपल, दो शिक्षकों और 16 छात्रों ने उसके साथ रेप किया और उसे ब्लैकमेल किया. पुलिस अधीक्षक (सारण) हरिकिशोर राय ने बताया कि लड़की से रेप करने और उसे ब्लैकमेल करने के सिलसिले में प्रिंसिपल और एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार छात्रों को पकड़ा गया है. लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि प्रिंसिपल, दो शिक्षकों और 16 छात्रों ने उससे सात महीने तक रेप किया और उसे ब्लैकमेल किया.
स्कूल सारण जिले के एकमा थाने के तहत एक गांव में है. यह जिला मुख्यालय छपरा से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित है. एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इस टीम ने कल स्कूल का दौरा किया और गिरफ्तारियां कीं. एसपी ने कहा कि दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
हरिकिशोर राय ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि दिसंबर 2017 में स्कूल के शौचालय में कुछ छात्रों ने उससे रेप किया. उन्होंने कहा कि छात्रों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे.
एसपी ने कहा कि पीड़िता ने घटना के बारे में जब प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने उसे मामले की शिकायत नहीं करने के लिए मनाया क्योंकि इससे उसकी और उसके परिवार की बदनामी होती. लड़की ने आरोप लगाए कि प्रिंसिपल ने दो शिक्षकों के साथ बाद में उससे रेप किया और उसे ब्लैकमेल किया. पीड़िता ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा सकी क्योंकि उसके पिता कई महीने से जेल में बंद थे. लड़की के पिता कुछ दिनों पहले जेल से रिहा हुए और कल शिकायत दर्ज कराई गई.