दरभंगा: दरभंगा जिले में स्थित दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती एक नवजात की कथित तौर पर चूहे के काटने से मौत का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. उधर, अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के आरोपों से इनकार किया है.


डीएमसीएच के बच्चा वार्ड प्रभारी डॉक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि मधुबनी जिले के सकरी थाना अंतर्गत नजरा गांव निवासी नीलम देवी के शिशु की जन्म के समय से ही स्थिति ठीक नहीं थी. उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी जिसके बाद उसे स्टेबलाईजेशन रूम में रखा गया था. उन्होंने कहा कि गंभीर स्थिति होने के कारण नवजात (8 दिन) की मंगलवार को मृत्यु हो गई. हालांकि उन्होंने डीएमसीएच में चूहों के होने की बात मानी.


वहीं मृतक नवजात के परिजन ने न्याय के लिए दरभंगा के उपविकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो के आवास के समक्ष आज प्रदर्शन किया. इसके बाद दरभंगा के जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने मामले की जांच के लिए उपविकास आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है.