पटना: जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन और बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को जनता के लिए धोखा बताते हुए 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जविपा के अध्यक्ष ने गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जविपा को 'सिलाई मशीन' का चुनाव चिन्ह भी मिल गया है.


अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही महागठबंधन और गठबंधन का जो खेल शुरू हुआ है, वह जनता के साथ सरासर धोखा है. उन्होंने कहा कि इन गठबंधनों में शामिल घटक दलों के नेता भी हमेशा से जनता को झांसा देते आए हैं. उन्होंने कहा, "आज कोई गठबंधन से महागठबंधन में जा रहा है, कोई महागठबंधन से गठबंधन में. इसके बाद उनकी वाहवाही होने लगती है. ये ऐसे लोग हैं, जिन्हें कुर्सी का 'रिन्यूअल' कराना है. यही वजह है कि न इन्हें प्रदेश में बढ़ते अपराध से फर्क पड़ता है और न बेरोजगार युवा, किसान और पीड़ित महिलाओं की समस्याओं से इन्हें कोई मतलब है."


जविपा के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों गठबंधनों को भ्रष्ट बताते हुए कहा, "जविपा प्रदेश की जनता को मजबूत विकल्प देने को तैयार है और हम सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जविपा जनहित के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी. उनकी प्राथमिकता प्रदेश में एक समान शिक्षा और एक समान स्वास्थ्य लागू कराने और किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने की होगी. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "अगली बार नीतीश कुमार सरकार का सफाया तय है. लोगों को झांसे में न आने की बात कर नीतीश कुमार खुद झांसा मास्टर बन बैठे हैं और सुशासन का राज अपराधियों के लिए कायम कर दिया है."