Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में नेताओं ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच खबर है कि नीतीश कुमार बिहार में 52 दिनों तक लगातार प्रचार करने वाले हैं. हर दिन उनकी कम से कम चार और ज़्यादा से ज़्यादा पांच जगह पर चुनाव प्रचार करेंगे. जेडीयू ने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक किया है. नीतीश हेलीकॉप्टर से दौरा करेंगे.


इस लिहाज़ से 52 दिनों में 215 से 225 सभाओं को नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी उनकी संयुक्त सभाए होंगी. मुख्यमंत्री दूर-दराज के इलाकों में कैंप करेंगे. हेलीकॉप्टर की तुलना में सड़क मार्ग से ज्यादा कैंपेन करेंगे. गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही बीजेपी और एलजेपी की तरफ से अगर किसी उम्मीदवार की मांग होगी उस इलाके में भी नीतीश कुमार प्रचार के लिए जाएंगे.


बिहार में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव


पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.

दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.

तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.

चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.

पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.

छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.

सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.

यह भी देखें