हाजीपुर: बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर लेकर मचे घमासान के बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने यहां बुधवार को कहा कि समय आने पर सभी दल मिल बैठकर सीट बंटवारे के मामले को सुलझा लेंगे. राज्य भर में रोड शो कर रहे आरपी सिंह ने हाजीपुर में कहा कि जेडीयू संगठन की ताकत मजबूत करना चाहता है, ताकि जहां भी इसके उम्मीदवार उतरें, उनकी जीत सुनिश्चत की जा सके. तेजस्वी ने कहा नीतीश के लिए नो एंट्री, कांग्रेस बोली- दरवाज़े कभी बंद नहीं होते


एनडीए में जेडीयू के 'बड़े भाई' होने के पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि "लोकतंत्र में कहीं कोई बड़ा-छोटा नहीं होता है. इसमें बड़े भाई और छोटे भाई का सवाल कहां उठता है. सभी बराबर होते हैं." गौरतलब है कि संजय सिंह ने तीन दिन पहले कहा था कि बिहार एनडीए में जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में है, और इस कारण लोकसभा चुनाव में जेडीयू ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगा.


आरपी सिंह ने कहा, "एनडीए में बिहार के चार दल हैं और सभी दल के लोग उचित समय आने पर मिल बैठकर सीट बंटवारे के मामले को तय कर लेंगे. इसे लेकर किसी को कोई परेशानी नहीं है." अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, 'रुद्रा: द अवतार' का पोस्टर जारी