Lok Sabha Election 2019: जेडीयू के सीनियर नेता और पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी के किसी मंत्री का टिकट नहीं कटेगा. सीटों की पहचान हो चुकी है और बातचीत भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में किसी भी वक्त इसका एलान हो सकता है. आरसीपी सिंह ने कहा कि सीटों के बंटवारे में सामाजिक समीकरण का पूरा खयाल रखा गया है. सभी उम्मीदवारों का एक साथ एलान होगा. इसमें किसी भी पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. बिहार में एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल है.


उधर खबर है कि मामला भागलपुर सीट को लेकर फंसा हुआ है. पहले ये सीट बीजेपी के कोटे में दी गयी थी लेकिन बीजेपी की हारी हुई सीट पर जेडीयू के लड़ने के फ़ॉर्मूले पर जेडीयू ने फिर से भागलपुर सीट की मांग कर दी है. जेडीयू इस सीट पर लड़ना चाहती है इसके एवज में झंझारपुर लोकसभा बीजेपी को देनी चाहती है.


यहां देखें संभावित लिस्ट


JDU- सीतामढ़ी, काराकाट, जहानाबाद, नालंदा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, बांका, वाल्मिकी नगर, गोपालगंज, दरभंगा, झंझारपुर, औरंगाबाद और मुंगेर.


BJP
बक्सर- अश्विनी चौबे
आरा- आर के सिंह
सासाराम- लल्लन पासवान, निरंजनराम और सिवेशराम
गया- रामजी मांझी, हरि मांझी
नवादा- गिरिराज सिंह
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद, आर के सिन्हा
पाटिलपुत्र- रामकृपाल यादव
बेतिया (पश्चिम चंपारण)- डॉ संजय जायसवाल
मोतीहारी (पूर्वी चंपारण)- राधामोहन सिंह
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद
सारण- राजीव प्रताप रूडी
सीवान- ओम प्रकाश यादव
मधुबनी- हुकुमदेव नारायण यादव, अशोक यादव(पुत्र), नीतीश मिश्र (जगन्नाथ मिश्र के बेटे)
महराजगंज- जनार्दन सिग्रीवाल
शिवहर- रामदेवी
भागलपुर- (फंसी हुई सीट)
उजियारपुर- नित्यानंद राय


LJP- हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, खगड़िया और बेगूसराय.


बिहार की लोकसभा की 40 सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव


पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.


दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.


तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.


चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.


पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.


छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.


सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.


यह भी देखें