नई दिल्ली: पटना में जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव राजेन्द्र नगर रेलवे ट्रैक पर मिला. पटना के डीआईजी राजेश कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि विधायक का बेटा अपने दोस्त के यहां गया था वहां से सुबह में तीन-चार बजे के करीब निकला था. रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली है, हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है.


पटना के एसएसपी मनु महाराज ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दीपक मंडल अपने दोस्तों के साथ बहादुरपुर में एक फ्लैट में रुक जाता था. कल भी अपने दोस्तों के साथ रुका हुआ था. सुबह में साढ़े तीन बजे जब उसे नहीं देखा तो उसके फोन पर घंटी बजाना शुरू किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. सुबह में एक मजदूर ने लाश देखी और साथ में फोन देखा, फिर उसने पुलिस को खबर की.


विधायक बीमा भारती के पति अवधेष मंडल अभी जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि बीमा भारती की अपने पति से पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी. बीमा भारती के परिवार वाले बेटे की मौत के पीछे हत्या का मामला बता रहे हैं.