(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: JDU कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कई मसलों पर होगा मंथन, प्रशांत किशोर भी मौजूद
इस बैठक में कई मसलों में मंथन होगा. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं. बैठक में कई राज्यों के जेडीयू प्रतिनिधि शामिल हैं.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कई मसलों में मंथन होगा. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं. बैठक में कई राज्यों के जेडीयू प्रतिनिधि शामिल हैं. इसके पहले शनिवार को पार्टी ने सदस्यता महाअभियान की शुरुआत की.
मुख्य निर्वाचन पदधिकाक़री का चयन होगा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य निर्वाचन पदधिकाक़री का चयन होगा. निर्वाचन पदधिकारी संगठन का चुनाव कराएंगे. पूरे बिहार में जेडीयू के अभी लगभग 50 लाख सदस्य है. बिहार के बाहर देश भर में 16 लाख जेडीयू के सक्रिय सदस्य है. बैठक में नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के अलावा वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी भी मौजूद हैं.
जेडीयू सदस्यता महाअभियान की शुरुआतJDU national executive meeting underway in Patna. Bihar Chief Minister Nitish Kumar present along with leaders Prashant Kishor,Bashistha Narain Singh and KC Tyagi. pic.twitter.com/QMq4l7g8Tj
— ANI (@ANI) June 9, 2019
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों कल बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सदयता ग्रहण की. इसके साथ ही पूरे देश से आये राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य, और सभी प्रदेश के अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही पटना वार्ड 9 के कई कार्यकर्ता ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश सहिय कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने ली जेडीयू की सदस्यता ली है. पार्टी के संविधान के मुताबिक 3 सालों में एक बार सदस्यों के सदस्यता का रिनियुल होता है. अरुणाचल प्रदेश में प्रदेश स्तर की पार्टी का चुनाव आयोग ने मान्यता दी है.
यह भी पढ़ें-
World Cup में संडे का सुपरहिट मुकाबला: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, दोपहर 3 बजे से शुरु होगा मैचमालदीव की संसद में मोदी का पाकिस्तान पर हमला, कहा- सरकार प्रायोजित आतंकवाद दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा मालदीव से श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता राहुल गांधी के इस्तीफा वापस न लेने पर किसी और को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है कांग्रेस-सूत्र