नई दिल्ली: अपने खास अंदाज के बूते लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले जाने माने कवि कुमार विश्वास छह सितंबर को पटना में एक कार्यक्रम में पहुंचे. पटना के बापू सभागृह में जैसे ही कुमार विश्वास पहुंचे लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया. हॉल खचाखच भरा हुआ था. जैसे ही कुमार विश्वास के मंच पर आने का एलान हुआ, दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने चारों तरफ से मोबाइल फोन का लाइट जलाकर ऐसा समां बांधा जिसे देख कुमार विश्वास अभिभूत हो गए.


बिहार के लोगों के मिले इस प्यार और सम्मान से गदगद होकर कुमार विश्वास ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बिहार के लोगों का उनके प्रति प्रेम साफ तौर पर दिखाई पड़ता है. ट्वीटर पर कुमार विश्वास ने वीडियो शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, ''शुक्रिया पटना, शानदार शो. प्यार का नाम बिहार है.’’





कुमार विश्वास के इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कुमार विश्वास के ट्वीट पर कहा, ‘’जी हां यही असली बिहार है जहां प्यार ही प्यार है. स्वागत है मित्र.''



यह कार्यक्रम राष्ट्रकवि दिनकर को समर्पित था, जिसका पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ ने आयोजन किया था. अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे कहते दिखे कि उत्तर प्रदेश और बिहार को भगवान ने फुर्सत से बनाया है. इस दौरान उन्होंने अपनी सबसे मशहूर कविता 'कोई दिवाना कहता है कोई पागल समझता है' गाया. जैसे उन्होंने कोई दिवाना कहता है कोई पागल समझता है गाना शुरू किया हॉल शोर में डूब गया.