पटना: सीएए और एनआरसी को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि देश में एनआरसी लागू होकर रहेगा. बता दें कि बिहार में विधानसभा से एनआरसी नहीं लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है. इसके साथ ही एनपीआर में संसोधन किया जाए. इसको लेकर भी एक प्रस्ताव पारित किया गया है.


बीजेपी कोटा से बिहार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा,"अगर देश मे एनआरसी की जरूरत पड़ेगी तो एनआरसी को लागू किया जाएगा. विधानसभा में महज एक प्रस्ताव पास किया गया है. इसके अलावा और कुछ भी नहीं. श्रम मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि देश मे प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी एनआरसी लागू नहीं हो रहा है इसलिए बिहार में इसकी कोई जरूरत नहीं है.''


उन्होंने आगे कहा, ''बिहार विधानसभा से पास किये गए प्रस्ताव में केवल इसी बात का जिक्र है कि जब देश मे एनआरसी लागू किया जाएगा तो बिहार में भी लागू हो कर रहेगा. बिहार में जो लोग भी आज जश्न मना रहे हैं वह देश को बांटने वालों के समर्थक हैं. सही वक्त आने पर सब को पता चल जाएगा कि देश में कानून कैसे काम करता है. मंत्री ने कहा कि अराजकता फैलाने वाले लोगों पर जल्द ही नकेल कसी जाएगी.''


ये भी पढ़ें-


उत्तर पूर्वी दिल्ली में बड़े एक्शन की तैयारी, सुरक्षाबलों की 60 कंपनियां तैनात की गयीं


शाहीन बाग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वार्ताकारों को नहीं मिली सफलता, 23 मार्च को होगी अगली सुनवाई