सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में हर्ष फायरिंग ने एक लेडी डांसर की जान ले ली. घटना सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक गांव में आयोजित शादी समारोह में शराब के नशे में धुत कुछ लोग अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान चली एक गोली लेडी डांसर के सिर में जा लगी. गोली लगने के बाद समारोह में अफरातफरी मच गई.
इलाज के दौरान लेडी डांसर की मौत
घायल डांसर को इलाज के लिए आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कलाकार जावेद के मुताबिक वहां का माहौल ख़राब था. डांस कार्यक्रम के दौरान लगातार गोली फायरिंग हो रही थी. 50 से अधिक की संख्या में हथियार थे. अधिकतर लोग शराब के नशे में थे.
मामले की जांच में जुट गई है पुलिस
मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली है जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट चुकी है. डीएसपी मृदुला कुमारी है कि सोनवर्षा थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव में एक नर्तकी को गोली लगने की सुचना मिली है. सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे हैं. जांच कर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की जाएगी.
यह भी देखें