बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 10 लाख की शराब जब्त, 478 कार्टन बरामद
ट्रक का ड्राइवर और शराब को ट्रक से उतार रहे दूसरे व्यक्ति घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे. सत्ता में आने के बाद नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में 2016 में शराब की बिक्री पर बैन लगा दिया गया था.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सुजावलपुर चौक से पुलिस ने 10 लाख रुपये मूल्य की भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की. बिहार में शराब पर बैन है. थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए पुलिस की एक टीम ने जिले के सकरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सुजावलपुर चौक के निकट एक स्थान पर आज सुबह छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने शराब के 478 कार्टन ट्रक से बरामद किए. इस पर हरियाणा की पंजीकरण संख्या दर्ज थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने इस क्षेत्र में तब छापेमारी की जब शराब के कार्टन को ट्रक से निकालकर एक पिकअप वैन में रखा जा रहा था. उन्होंने बताया कि मौके से वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल और पिकअप वैन जब्त किया गया.
रवि शंकर सिंह ने यह भी बताया कि ट्रक का ड्राइवर और शराब को ट्रक से उतार रहे दूसरे व्यक्ति घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे. सत्ता में आने के बाद नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में 2016 में शराब की बिक्री पर बैन लगा दिया गया था. इसके तहत यहां अंग्रेजी शराब सहित दूसरी शराब की बिक्री, निर्माण और पीने पर रोक लगा दिया गया था.