नई दिल्ली: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए में सीट की संख्या का एलान अभी तक नहीं हुआ है. आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब एनडीए छोड़ चुके हैं. कहा जा रहा है कि एलजेपी की नजर उन सीटों पर हैं जो कुशवाहा को दी जानी थीं. हालांकि अभी तक कोई साफ तस्वीर सामने नहीं है. उधर एलजेपी सांसद चिराग पासवान पहले की कह चुके हैं कि असम्मानजनक फैसला स्वीकार नहीं होगा.
सीटों की संख्या के एलान में हो रही देरी पर अब चिराग पासवान ने बीजेपी को चेतावनी दी है. चिराग ने कहा कि समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, ''गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है.'' चिराग का के ट्वीट से साफ है कि देरी एनडीए के लिए ठीक नहीं है और वे जल्द फैसला चाहते हैं.
अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि सहयोगियों के छोड़ के चले जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ''टीडीपी व रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें.''
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के सीट बंटवारे पर कोई पहल न देखते हुए चिराग ने आईना दिखाना शुरू कर दिया है. ये पहला मौका है जब लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने ट्विटर पर अपनी भावना रखी है. दरअसल अमित शाह जब बिहार दौरे पर आए थे तो उस वक्त उन्होंने कहा था को एक महीने के अंदर सब फाइनल हो जाएगा. इसके बाद जब नीतीश कुमार और अमित शाह को मुलाकात दिल्ली में हुई तब ये कहा गया कि दो तीन दिनों के अंदर तालमेल का फार्मूला निकल जाएगा.
इसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा के जाने तक इंतज़ार करने को कहा गया पर कुशवाहा के एनडीए छोड़ दिए जाने के बाद भी कोई सन्देशा नहीं आया. ऐसे में चिराग़ काफी भड़के हुए हैं. चिराग को परेशानी ये है कि वो सीट की फाइनल बातचीत को लेकर कहीं जा नहीं पा रहे हैं. बिहार दौरा उनका टलता जा रहा है. ऐसे में बीजेपी को एक तरह से चेतावनी दे डाली.
बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी इसपर कोई सही समय नहीं बता पा रहे. जबकि नीतीश की पार्टी जेडीयू और बीजेपी के बीच बराबर बराबर सीट लड़ने का ऐलान हो चुका है पर लोक जनशक्ति पार्टी के पास कितनी सीटें होंगी इसपर फाइनल नहीं आया है. बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए पहली बार चिराग ने ट्वीट किया है. सूत्र बताते हैं कि अगर इस ट्वीट पर बीजेपी को तरफ से कोई पहल नहीं होगी तो चिराग खुलकर सामने आएंगे.
बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं. ये एलान हो चुका है कि जेडीयू और बीजेपी पर बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कहा जा रहा है कि ये आंकड़ा 17-17 का हो सकता है. बाकी बची छह सीटों में से दो सीटें कुशवाहा को दी जानी थीं और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बची चार सीटें एलजेपी के खाते जाएंगी. अब जब कुशवाहा एनडीए को अलविदा कह चुके हैं तो उन दो सीटों पर भी एलजेपी की नजर है. सूत्रों की मानें तो चिराग ने उन सीटों पर दावा ठोक दिया है और जेडीयू इसके लिए तैयार भी है.
उधर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि चिराग का फैसला ही अंतिम होगा. अब ये देखना होगा कि बीजेपी पर चिराग के इस ट्वीट का क्या असर होता है. बता दें कि केंद्र सरकार में एलजेपी अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री है.
यह भी देखें