Lok Sabha Election 2019: कल यानी 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर 17वें लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसते तहत कुल 40 लोकसभा सीटों वाले राज्य बिहार की चार सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई सीट शामिल है. चार सीटों पर 44 उम्मीदवार मैदान में हैं और यहां करीब 60 लाख की आबादी है. वोटिंग के लिए इन चारों सीट पर 7,486 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां 45 हजार मतदान कर्मी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा नवादा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है.
औरंगाबाद लोकसभा सीट
महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर हम पार्टी के उपेंद्र प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए की तरफ से बीजेपी के सुशील कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुशील कुमार सिंह ने ही इस सीट पर कब्जा किया था. औरंगाबाद लोकसभा सीट के तहत वोटरों की कुल संख्या 7.37 लाख है. कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं और सभी पुरुष हैं.
गया लोकसभा सीट (आरक्षित सीट)
गया लोकसभा सीट पर महागठबंधन ने हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को उतारा है. वहीं एनडीए की तरफ से जेडीयू के विजय कुमार मांझी मैदान में हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हरि मांझी ने यहां चुनाव जीता था. गया में वोटरों की कुल संख्या 16.99 लाख है. कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं और सभी पुरुष उम्मीदवार हैं.
नवादा लोकसभा सीट
नवादा लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए की तरफ से एलजेपी के चंदन कुमार मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी की विभा देवी उम्मीदवार हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह ने कब्जा जमाया था. यहां वोटरी की कुल संख्या 18.92 लाख है. कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 11 पुरुष और दो महिला उम्मीदवार हैं.
जमुई लोकसभा सीट (आरक्षित सीट)
जमुई लोकसभा सीट पर एनडीए की तरफ से एलजेपी के मौजूदा सांसद चिराग पासवान एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर आरएलएसपी के भूदेव चौधरी मैदान में हैं. यहां वोटरों की कुल संख्या 17.09 लाख है. कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें एक महिला उम्मीदवार हैं.
नवादा विधानसभा सीट
चार लोकसभा सीटों के अलावा बिहार में नवादा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. यहां हम पार्टी के धीरेंद्र कुमार मैदान में हैं. वहीं जेडीयू ने कौशल यादव को टिकट दिया है.
फटाफट देखिए अबतक की बड़ी खबरें