Bihar Lok Sabha Results 2019: लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने कोटे की सभी छह सीटें जीतीं
बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे के तहत लोक जनशक्ति पार्टी को छह सीटें मिली थीं. इसमें नवादा, जमुई, खगड़िया, हाजीपुर, वैशाली और समस्तीपुर सीट शामिल थी. ये सभी सीटे एलजेपी ने जीत ली है.
Lok Sabha Election Results 2019: बिहार में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने कोटे की छह सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बता दें कि बिहार में एनडीए में जो सीटों का बंटवारा हुआ था उसमें रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी को छह सीटें मिली थीं. इसमें नवादा, जमुई, खगड़िया, हाजीपुर, वैशाली और समस्तीपुर लोकसभा सीट शामिल थी.
नवादा सीट पर एलेजपी के चंदन कुमार ने जीत दर्ज की. चंदन कुमार को 495684 वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर आरजेडी की विभा देवी रहीं, जिन्हें 347612 वोट मिले. वहीं जमुई सीट पर रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने दोबारा जीत दर्ज की. चिराग को 529134 को वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर आरएलएसपी के भूदेव चौधरी रहे, जिन्हें 288085 वोट मिले. पिछले लोकसभा चुनाव में भी इस सीट से चिराग पासवान ने जीत दर्ज की थी.
खगड़िया लोकसभा सीट पर एलजेपी ने चौधरी महबूब अली कैसर को टिकट दिया. उन्होंने भी इस सीट पर एक बार फिर से जीत दर्ज की. कैसर को 510193 वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर वीआईपी के मुकेश सहनी रहे, जिन्हें 261623 वोट मिले.
इस बार लोगों की नजरें हाजीपुर सीट पर थीं. ये सीट एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान का गढ़ माना जाता था. इस बार स्वास्थ्य कारणों से पासवान चुनाव नहीं लड़े. उन्होंने इस सीट पर अपने भाई पशुपति कुमार पारस को मैदान में उतारा. पशुपति पारस ने इस सीट पर दर्ज की. उन्हें 541310 वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर आरजेडी के शिवचंद्र राम रहे, जिन्हें 335861 वोट मिले. पारस फिलहाल बिहार सरकार में मंत्री हैं.
वैशाली सीट से एलजेपी ने वीणा देवी को मैदान में उतारा था. वीणा देवी भी चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. उन्हें 568215 वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह रहे, जिन्हें 333631वोट मिले. इसके अलावा समस्तीपुर सीट पर रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान एक बार फिर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. उन्हें 562443 वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अशोक कुमार रहे, जिन्हें 310800 वोट मिले.