पटना: बिहार में जहां एक तरफ सीटों को लेकर पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सूबे में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बिहार के गोपालगंज के मशहूर डॉक्टर आलोक कुमार सुमन के घर बीती रात अपराधियों ने हथियार के बल पर भीषण डैकती की. अपराधियों ने डॉक्टर आलोक कुमार सुमन और डॉक्टर अमर कुमार सहित महिलाओं को हथियार के बल पर बंधक बना लिया फिर घंटो लूटपाट करते रहे. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस डॉक्टर के घर पहुचकर मामले की जांच कर रही है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गोपालगंज में डॉक्टर सुमन के घर पहुंचकर हालात की जानकारी ली.


घर में घुसने से पहले पालतू कुत्ते को बदमाशों ने किया बेहोश


बदमाशों ने हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया, साथ ही उनके मुंह में कपड़े ठूस दिए गए. हथौड़े से कई सेफ को तोड़कर घंटो लूटपाट की गई. लेकिन घटना की भनक इर्दगिर्द के लोगों को नहीं लगी. नतीजन अपराधी आराम से लूटपाट कर भागने में सफल रहे. डकैती के दौरान डॉक्टर की निजी रिवॉल्वर, जेवरात और नकद राशि की लूट की खबर है. लेकिन अभी तक नकद राशि कितनी गई है इसका खुलासा नहीं हुआ है. बदमाशों ने घर में घुसने से पहले डॉक्टर के पालतू कुत्ते को कुछ खिलाकर बेहोश कर दिया गया.


घटना के बाद हड़ताल पर हैं जिले के डॉक्टर


इस घटना के बाद डॉक्टर अलोक कुमार के घर पर लोगों तांता लगा हुआ है. स्थानीय लोग और जानने वाले लोगों से लेकर जिले के सभी डॉक्टर उनके घने पर आकर घटना की जानकारी ले रहे हैं. घटना के बाद जिले के सभी डॉक्टर्स अपनी-अपनी क्लिनिक को बंद किए हुए हैं. फिलहाल सभी डॉक्टर अपनी क्लिनिक बंद कर हड़ताल पर हैं. लगातार जिले में हो रही इस तरह की घटना को लेकर जहां पूरे जिले में अपराध एक चर्चा का विषय बन गया है वहीं यह घटना गोपालगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है.