बिहार में महागठबंधन के सीएम का चेहरा अभी तय नहीं, कांग्रेस ने कहा- चुनाव से पहले हो जाएगा एलान
बिहार में महागठबंधन में आरजेडी ने तेजस्वी यादव को पार्टी का चेहरा घोषित किया हुआ है. इसको लेकर जब कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पूछा गया तो उन्होंने गोल मोल जवाब दे दिया.
![बिहार में महागठबंधन के सीएम का चेहरा अभी तय नहीं, कांग्रेस ने कहा- चुनाव से पहले हो जाएगा एलान Bihar Mahagathbandhan no decision on CM face Congress Shaktisinh Gohil said will decide on right time बिहार में महागठबंधन के सीएम का चेहरा अभी तय नहीं, कांग्रेस ने कहा- चुनाव से पहले हो जाएगा एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/13045344/shaktisin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: दिल्ली में भले ही कांग्रेस गठबंधन की तरफ से सीएम पद का कोई चेहरा नहीं था लेकिन बिहार में जरूर होगा. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि बिहार में चुनाव से पहले सीएम पद का चेहरा साफ हो जाएगा. गोहिल ने कहा कि महागठबंधन की मीटिंग होगी. आराम से किसी झगड़े के बिना चेहरा भी होगा. सही वक्त पर सही फैसला करेंगे. चुनाव में शुरुआत करने से पहले यह बात जरूर हो जाएगी. बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
तेजस्वी यादव को चेहरा मानने को लेकर दिया गोल मोल जवाब
जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि आरजेडी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया हुआ है तो क्या महागठबंधन का भी चेहरा वहीं होंगे, इसपर शक्ति सिंह गोहिल ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कई नेताओं का नाम लिया और कहा कि सभी स्वीकर हैं. गोहिल ने कहा कि अगर तेजस्वी हमें एक्सेप्टेबल नहीं होते तो हमारे महागठबंधन में कैसे होते. मांझी जी एक्सेप्टेबल हैं, कुशवाहा एक्सेप्टेबल हैं, मुकेश सहनी एक्सेप्टेबल हैं. क्या प्रशांत किशोर बिहार में कांग्रेस के साथ काम करेंगे, इसपर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि प्रशांत किशोर से इस मामले में कोई बात नहीं है.
दिल्ली की तरह बिहार की जनता एनडीए को झटका देगी
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि दिल्ली ने जिस तरह से अमित शाह को झटका दिया है उसी तरह बिहार की जनता भी एनडीए को झटका देगी. बिहार की जनता महागठबंधन को अपना आशीर्वाद देगी, इस बात का हमें पूरा विश्वास है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊंगा लेकिन उनकी गोद में बैठ गए. सीएए के ऊपर भी नीतीश कुमार चुप हैं. मेरा मानना है कि नीतीश कुमार की कोई कमजोर कड़ी मोदी और अमित शाह के पास है. वरना नीतीश कुमार को सबसे पहले सड़क पर होना चाहिए.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)